हल्द्वानी| उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में अपना दमखम दिखा रहे हैं, ऐसे में हल्द्वानी की मौलिका पांडे ने उत्तराखंड का नाम देश/दुनिया में रोशन किया है। मौलिका को ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने सम्मानित किया है।
दरअसल, बीते दिनों सोसायटी ऑफ लंदन (Society of London) की ओर से एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सीनियर और जूनियर इन दो कैटेगरी में हुई इस परीक्षा में दुनियाभर के बच्चे शामिल हुए। इसमें उत्तराखंड के नैनीताल जिले की हल्द्वानी निवासी मौलिका पांडे (Maulika Pandey) ने भी हिस्सा लिया था। जूनियर कैटेगरी में शामिल मौलिका प्रतियोगिता की उपविजेता बनीं। इस पर उन्हें सम्मानित करने के लिए लंदन बुलाया गया। जहां उन्हें ब्रिटेन की महारानी से मिलने से मौका मिला।
मौलिका को ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने किया सम्मानित
ब्रिटेन की महारानी कैमिला (Camilla, The Queen of Britain) ने मौलिका को बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) में बुलाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौलिका के साथ सम्मान पाने वालों में विभिन्न वर्गों में विजेता-उपविजेता बने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम के प्रतिभागी भी थे। आगे पढ़ें…
पिता के निधन के बाद मां ने किया लालन-पालन
मौलिका पांडे हल्द्वानी में एक निजी स्कूल में आठवीं की छात्रा है। मौलिका के पिता नहीं है। कुछ समय पहले उनके पिता का देहांत हो चुका है। ऐसे में मां निधि पांडे ने ही मौलिका का लालन-पालन किया और उसकी मेधा निखारी। मां निधि पांडे शहर के निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें फख्र हो रहा है। मौलिका पांडे की कामयाबी पर हर कोई नाज कर रहा है।
The Royal Family ने किया ट्वीट
ब्रिटेन के शाही परिवार की ओर ने मौलिका और अन्य प्रतिभागियों के सम्मान को ट्वीट भी किया है। The Royal Family अकांउट पर ब्रिटेन की महारानी कैमिला के हल्द्वानी की मौलिका के साथ हाथ मिलाते हुए तस्वीर भी लगाई गई है। आगे पढ़ें…
इन कार्यक्रमों में भी हुईं शामिल मौलिका
ब्रिटेन में मौलिका ने एक सप्ताह तक चलने वाले यूनाइटेड किंगडम के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सेमिनार और पर्यटन कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत फर्स्ट रॉयल सोसाइटी कार्यशाला, स्पीकर ऑफ हाउस ऑफ कॉमन पार्लियामेंट, बीबीसी ब्रॉडकास्टिंग हाउस एंड रिकॉर्डिंग की भी मौलिक ने सैर की। सिंगापुर हाई कमीशन और शेक्सपियर के जन्म स्थान (Holy Trinity Church) भ्रमण करवाने के साथ रॉयल शेक्सपियर कंपनी के अभिनेताओं के साथ हुए वर्कशॉप में भी मौलिका पांडे (Maulika Pandey of Haldwani) शामिल हुईं।
Heart Attack In Winter : ठंड के सीजन में हार्ट अटैक के खतरे से बचें, बरतें यह सावधानियां
ऋतुराज ने 1 ओवर में जड़े 7 छक्के : ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज