सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी
भारी बारिश के बीच कोसी का जल स्तर बढ़ गया है। जिसके चलते नैनीताल जनपद में हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम लोगों को नदी के पास नहीं जाने की सख्त हिदायत दी गई है। चौकी पुलिस खैरना द्वारा लाउडस्पीकरों के माध्यम से लोगों को नदी—नालों के पास नहीं जाने की सख्त चेतावनी दी जा रही है।
गत रात्रि से अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद में हो रही बारिश के बाद कोसी नदी काफी वेग के साथ बह रही है। खैरना पुलिस द्वारा बकायदा लाउडस्पीकरों के माध्यम से आम जनता को आगाह किया जा रहा है कि अल्मोड़ा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद कोसी का जल स्तर बढ़ चुका है। ऐसे में नदी—नालों के करीब जाना खतरनाक साबित हो सकता है। खैरना पुलिस द्वारा जनता को इस हेतु लगातार सावधान किया जा रहा है।
हालांकि अल्मोड़ा में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने साफ किया है कि कोसी बैराज से कोई पानी नहीं छोड़ा गया है। सहायक अभियंता सिंचाई खंड अल्मोड़ा प्रमोद पाठक ने सीएनई को बताया कि बारिश के चलते जो पानी पीछे से आ रहा है उसी से नदी का जल स्तर निचले स्थानों पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बैराज का गेट खोला नहीं गया है। अकसर बारिश के दौरान पानी का जल स्तर बढ़ने पर निचले इलाकों में यह धारणा बन जाती है कि कोसी बैराज का गेट खोल दिया गया है, जबकि ऐसा नहीं है। भारी बारिश के दौरान सहायक गधेरों में पानी बढ़ने से भी कोसी में जल स्तर बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान आम जनता को सावधानी बरतनी चाहिए व नदी—नालों से दूर रहना चाहिए।
आम जनमानस किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं राहत/बचाव कार्य हेतु डायल 112, नैनीताल पुलिस नियंत्रण कक्ष -05942 235 847, 94111 12979 एवं आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05942231179 में संपर्क कर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।