👉 लगातार बढ़ रहे हैं मामले
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में हुई जांच में दो महिलाओं सहित 03 की रिपोर्ट आज फिर कोरोना पॉजिटिव आई है। क्षेत्र में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य महकमा भी खासा चिंतित है।
उल्लेखनीय है कि सीएचसी गरमपानी में लगातार कोरोना की जांच चल रही है। यहां लगभग रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। जिसमें हर आयुवर्ग के महिला-पुरूष शामिल हैं। इधर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है।
आज कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों में एक 24 वर्षीय पुरूष तारी जिनोली, 28 वर्षीय महिला रातीघाट तथा गरमपानी से एक 46 साल की महिला शामिल है। फिलहाल कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों को आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। ताकि संक्रमण अन्य लोगों को नहीं फैले। यहां यह बता दें कि पूरे प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। गत दिवस 24 अप्रैल को प्रदेश में 110 मामले सामने आये थे। उत्तरकाशी को छोड़ सभी जनपदों में कोरोना के केस मिले हैं।