UFTA Haldwani में दीक्षांत समारोह, वन विभाग को मिले 53 नए अधिकारी

53 रेंज अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों ने पूरा किया प्रशिक्षण 12 को विशिष्ट योग्यता तथा 41 को पास प्रमाण पत्र आकर्षण का केंद्र रही भव्य परेड सीएनई…

UFTA Haldwani में दीक्षांत समारोह, वन विभाग को मिले 53 नए अधिकारी

53 रेंज अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों ने पूरा किया प्रशिक्षण

12 को विशिष्ट योग्यता तथा 41 को पास प्रमाण पत्र

आकर्षण का केंद्र रही भव्य परेड

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी, हल्द्वानी (UFTA) में रेंज अधिकारियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। कुल 53 रेंज अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों में से 12 को विशिष्ट योग्यता (Honours) तथा 41 को पास प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस मौके पर सर्वोच्च अंकों के आधार पर प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके अधिकारियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भव्य परेड खास आकर्षण का केंद्र रही।


उल्लेखनीय है कि गत 13 मार्च 2023 से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें रेंज अधिकारी प्रशिक्षण सत्र-2023-24 का आज मंगलवार को 18 माह के प्रशिक्षण अवधी पूर्ण होने के उपरान्त दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ समीर सिन्हा, प्रमुख वन संरक्षक, वन्यजीव/मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड देहरादून रहे।

UFTA Haldwani में दीक्षांत समारोह, वन विभाग को मिले 53 नए अधिकारी
UFTA Haldwani में दीक्षांत समारोह, वन विभाग को मिले 53 नए अधिकारी

इन राज्यों से प्रशिक्षणार्थी हुए शामिल

दीक्षांत समारोह में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, नागालैण्ड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु एवं महाराष्ट्र राज्य के 53 प्रशिक्षणार्थीयों अर्थात कुल 53 प्रशिक्षुओं को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किये जाने पर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

UFTA Haldwani में दीक्षांत समारोह, वन विभाग को मिले 53 नए अधिकारी
UFTA Haldwani में दीक्षांत समारोह, वन विभाग को मिले 53 नए अधिकारी

इनको मिले स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक

कुल 53 रेंज अधिकारी प्रशिक्षार्थीयों में से 12 को विशिष्ट योग्यता (Honours) तथा 41 को पास प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। डॉ प्रभाकरन पी० को 79.06% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। स्नेहलता सिंह को 78.90% अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रजत पदक तथा अभिषेक सिगतिया को 78.70% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने पर कांस्य पदक प्रदान ​किया गया।

इसके साथ ही Range Administration विषयों में सर्वोच्च स्थान अंकित अरोरा एवं बृजपाल, ईकोलॉजी में सर्वोच्च स्थान अभिषेक सिगतिया, सर्वे एवं इंजीनियरिंग विषयों में सर्वोच्च स्थान अभिषेक सिगतिया सिंह, वानिकी विषयों में सर्वोच्च स्थान संयुक्त रूप से अभिषेक सिगतिया एवं प्रत्यूष कुमार श्रीवास्तव ने प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया ।

रेंज अधिकारी प्रशिक्षण का प्रगति विवरण से संबंधित जानकारी उत्तराखण्ड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक/मुख्य वन संरक्षक डॉ तेजस्वनी अरविन्द पाटिल द्वारा दी गयी।

उक्त कार्यक्रम में डॉ० अभिलाषा सिंह उप निदेशक/उप वन संरक्षक, उत्तराखण्ड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी, हल्द्वानी डॉ विनय भगव, वन संरक्षक, पश्चिमी कुमाऊ वृत्त, डॉ साकेत बड़ौला, निदेश, कार्बेट टाइगर रिर्जव, डी०सी० आर्या, वन संरक्षक, कार्य योजना, हिमांशु बांगरी, प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी, उमेश चन्द्र तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी तराई केन्द्रीय, प्रकाश चन्द्र आर्या, प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर एवं एन०वी० सिंह, बलवन्त चन्द्र शाही, गोपाल सिंह कार्की, भगवतीय प्रसाद जोशी आदि वानिकी प्रशिक्षण अकादमी के समस्त अधिकारियों व संकाय सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *