हल्द्वानी। कोरोना के कारण लॉक डाउन में अपने घरों में खाली बैठे लोगों के लिए कुछ दिमागी कसरत और फिर कैश प्राइज जीतने की संभावनाओं को लेकर सीएनई का घर बैठे जीतो कांटेस्ट शुरू हो चुका है। आज रात 12 बजे पहला सवाल अपलोड करते ही लोगों ने उसके जवाब भेजने भी शुरू कर दिए। अब 23-24 की मध्य रात्रि अगला सवाल अपलोड किया जाएगा। सीएनई के निदेशक दीपक मनराल ने पाठकों का इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर आभार जताते हुए उन्हें पुरस्कार जीतने के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
उन्होंने कहा कि इस सात दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर रात बारह बजे सवाल बदल दिया जाएगा। अगले चौबीस घंटों में पाठकों को उस सवाल का सही जवाब देना होगा। इसके अलावा पाठकों को हमारी प्रतियोगिता का लिंक भी अपने मित्रों को शेयर करना होगा। सप्ताह तक सात सवालों के सबसे सही जवाब देने वाले पाठकों में तीन पाठकों को प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक हजार,द्वितीय पुरस्कार के तौर पर आठ सौ रुपये और तीसरे पुरस्कार के तौर पर पांच सौ रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा। इसके अलावा दो विजेताओं को सौ—सौ रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें
उन्होंने कहा है कि प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है और इसे पहले ही दिन से फालो करने के इच्छुक पाठकों के लिए यह अच्छा मौका है। उन्होंने पाठकों को पुरस्कार जीतने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।