बागेश्वर ब्रेकिंग : पेड़ से लटका है युवक का शव, महिला की लाश पड़ी है नीचे,तेज बारिश व ग्रामीणों की जिद ने रोका पुलिस का रास्ता, जानिए अब तक की पूरी कहानी

बागेश्वर। कांडा के बास्ती गांव के जंगल में मिले दो शवों को उतारने के लिए गांव में पहुंची पुलिस की राह में बरसात और ग्रामीण…

कई रोज से बंद मकान में मिली बुजुर्ग की लाश

बागेश्वर। कांडा के बास्ती गांव के जंगल में मिले दो शवों को उतारने के लिए गांव में पहुंची पुलिस की राह में बरसात और ग्रामीण बाधा बन गए हैं। बारिश जंगल में आगे का लगभग पांच किमी का सफर तय करने की और ग्रामीण महिला के मायके वालों को बिना बुलाए शव का पंचनामा करने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। इस बीच कांडा के एसओ प्रहलाद सिंह ने अपील है कि ग्रामीण पुलिस के साथ सहयोग करें।
मिल रही जानकारी के अनुसार आज बास्ती गांव से लगे जंगल में तकरीबन पांच किमी अंदर जाकर घास काटने व पशुओं को चराने गई महिलाओं ने गांव की तारा देवी और हीरा सिंह के शव मिले थे। इनमें से महिला का शव जमीन पर पड़ा था जबकि युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था। डरी हुई महिलाएं गांव में भाग कर आई और सारी जानकारी ग्राम प्रधान केदार मेहर को दी। उन्होंने ही पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद कांडा पुलिस थाने और कमेडी देवी पुलिस चौकी से पुलिस की टीम चौकी प्रभारी एसआई सुरभि राणा के नेतृत्व में बास्ती गांव के लिए रवाना हुई। लेकिन जब तक टीम बास्ती पहुंचती तेज बरसात शुरू हो गई और गांव में ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल जंगल के भीतर पहाड़ी मार्ग पर लगभग चार किमी दूर है। ग्रामीणों पुलिस टीम को यह भी बताया कि महिला के परिजनों के आए बगैर वे शवों का पंचनामा नहीं करने देंगे।
ग्रामीणों से मिल रही जानकारी के अनुसार पेड़ पर लटका एक शव गांव के हीरा सिंह का है। इस अविवाहित युवक की उम्र लगभग 28 साल बताई जा रही है। वह टैंट का काम करता था। जबकि पेड़ के नीचे जमीन पर पड़ा शव इसी गांव की विधवा तारा देवी का है। तारा देवी के पति का लगभग एक साल पहले देहांत हो गया था। उसके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी छह साल की है और छोटा बेटा चार साल का है।
दोनों शवों को एक साथ होने के कारण गांव में तरह तरह की कहानियों को जन्म दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की जांच व आगे की कार्रवाई के बाद ही असली कहानी निकाल कर सामने आएगी। रात व तेज बरसात होने के कारण पुलिस की टीम का अब घटना स्थल पर पहुंचा कठिन लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *