हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
विद्यालय के प्रत्येक बच्चे ने पूर्व प्राथमिक कक्षाओं से लेकर 12 वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अपनी देशप्रेम की भावना को प्रदर्शित किया। इस प्रकार विद्यालय में 60 कार्यक्रम 2 स्टेजों में आयोजित किए गए।
समस्त विद्यालय परिवार ने इस राष्ट्रीय उत्सव को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाकर, देश के बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय शिक्षकों व विद्यार्थिंयों द्वारा देशभक्ति पूर्ण प्रेरणादायी वक्तव्यों से, स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक ने सारे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रदान कीं, उन्होंने अपने -अपने कार्यों व उत्तरदायित्वों के निर्वहन द्वारा देश प्रेम प्रदर्शित करने की बात पर बल दिया। इस प्रकार आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाते हुए, अपने संकल्पों व उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर, देशसेवा का संकल्प लिया।
यह भी पढ़े : आज हल्द्वानी पहुंचेगा 38 साल पहले शहीद हुए चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर