दीपक पाठक, बागेश्वर
जिले की दोनों विधानसभाओं से भाजपा, कांग्रेस, आप, बसपा, सपा और अन्य दलों के अलावा निर्दलीयों ने ताल ठोकी है। बागेश्वर और कपकोट से 10-10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 31 जनवरी को नाम वापसी है। अलबत्ता नामांकन के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। निर्दलीयों को अपने पक्ष में करने के लिए बड़े दल गोपनीय तौर से संपर्क साधने लगे हैं।
बागेश्वर 03, कपकोट में 06 नामांकन
शुक्रवार को विधानसभा कपकोट से छह नामांकन हुए। जिसमें बसपा से हरगोविंद जोशी, सपा से हरिराम शास्त्री, निर्दलीय चंदन सिंह ऐठानी, शेर सिंह ऐठानी, राजेंद्र सिंह, गोविंद लाल शामिल हैं जबकि विधानसभा बागेश्वर से कांग्रेस के रंजीत दास, बसपा के ओम प्रकाश, जय भारत पार्टी से प्रकाश चंद्र और निर्दलीय भैरव नाथ टम्टा ने नामांकन कराया। प्रत्याशियों ने अपने संपत्ति विवरण भी नामांकन के साथ प्रस्तुत किया है।
चल—अचल संपत्ति के मालिक रंजीत
बागेश्वर। बागेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत दास ने नामांकन कराया। पूर्व मंत्री गोपाल राम दास के पुत्र रंजीत दास बहुली निवासी है। जिनके पास दो फेसबुक एकाउंट है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामले नहीं है। उनके पास बीस हजार की नकदी एक स्विफ्ट कार तथा एक सोने की अंगूठी है जबकि पत्नी के पास दस हजार की नकदी ढाई तोला सोना है। 16 नाली पैतृक जमीन श्री दास के पास है।
ऐठानी के पास 65 हजार रुपये
कपकोट विधानसभा से चंदन सिंह ऐठानी ने निर्दलीय नामांकन कराया। उनकी उम्र 56 वर्ष है। वह बिजोरीझाल निवासी हैं। उनके पास नकद तीस हजार और पत्नी के पास पांच हजार रुपये हैं। एसबीआइ खाते में 25 हजार, नैनीताल बैंक खाते में पांच हजार रुपये जमा हैं। उनके पास एक कार है। तीन तोला सोना और तीस ग्राम चांदी है। पत्नी सरकारी कर्मचारी है और वह अधिवक्ता हैं। वह एमए, एलएलबी हैं।
कृषक व पशुपालक हैं प्रकाश
शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन विधानसभा बागेश्वर से प्रकाश चंद्र ने निर्दलीय नामांकन किया। वह 42 वर्ष के हैं और कोट फुलवारी, मेलाडुंगरी निवासी हैं। उनके पास 50 हजार और पत्नी के पास 20 हजार रुपये नकद हैं। अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक में खाता है और उसमें 325 रुपये जमा हैं। वह हाइस्कूल पास हैं और कृषि पशुपालन उनका व्यवसाय है।
हाईस्कूल पास बसपा प्रत्याशी
विधानसभा बागेश्वर से बसपा प्रत्याशी ओम प्रकाश ने नामांकन किया। उनकी उम्र 66 वर्ष है। वह बसपा के जिलाध्यक्ष भी हैं। उनक पास नकद बीस और पत्नी के पास दस हजार रुपये हैं। बैंक आफ बड़ौदा के खाते में 1081 रुपये जमा हैं। पत्नी के पास तीन तोला सोना है। वह हाइस्कूल पास है और कृषि करते हैं।
अविवाहित हैं प्रत्याशी हरगाेविंद
कपकोट विधानसभा से बसपा प्रत्याशी हरगोविंद जोशी ने नामांकन कराया। उनकी उम्र 52 वर्ष है। वह हिरमोली गांव के निवासी हैं। उनके पास नकद 20 हजार रुपये हैं। बैंक खाते में एक हजार रुपये जमा हैं। वह अविवाहित हैं और कृषि करते हैं। वह एमए पास हैं।
एमए पास शास्त्री का कार्य कृषि
कपकोट विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरी राम शास्त्री ने भी नामांकन किया। वह बहुली गांव निवासी हैं। उनके पास दस हजार और पत्नी के पास एक हजार रुपये नकद हैं। नैनीताल बैंक में 62 हजार, एसबीआइ में 1500 रुपये जमा हैं। ढ़ाई लाख रुपये का बीमा भी है। वह एमए पास हैं और कृषि करते हैं।
पूर्व फौजी हैं निर्दलीय राजेंद्र
कपकोट विधानसभा से राजेंद्र सिंह ने नामांकन किया। वह सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनके पास पांच हजार रुपये नकद हैं। एसबीआई में पांच हजार और रिलायंस में चार लाख रुपये जमा हैं। उनके पास मोटर साइकिल है। दस तोला सोना है। 12 लाख रुपये की भूमि खरीदी है। रुद्रपुर में मकान है। गांव पोथिंग में दस नाली भूमि है। इंटर मीडिएट पास हैं और पेंशन लेते हैं।
चल—अचल संपत्ति वाले हैं गोविंद
कपकोट विधानसभा से निर्दलीय गोविंद लाल ने नामांकन कराया। वह पतोंजा गांव के निवासी हैं। तीस हजार और पत्नी के पास 50 हजार रुपये नकद हैं। आइसीआइसीआइ बैंक में तीस हजार, पत्नी के नाम बीस हजार रुपये जमा हैं। पोस्ट आफिस में तीस-तीस हजार रुपये दपंती के खाते में जमा हैं। 17 लाख रुपये की भूमि है। गांव में दो मंजिला मकान है। डीएचएफएल बैंक से 16 लाख रुपये का ऋण लिया है। इंटर मीडिएट पास हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं।