हल्द्वानी। राज्य के पालिटेक्निक संस्थानों से निकाले गए तकरीबन दो सौ संविदा शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश से मुलाकात करके अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। डा. हृदयेश ने इस मामले में दूरभाष पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार से बात कर उन्हें संविदा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एक तरफ पालीटेक्निक्स में अध्यापकों की कमी की वजह से छात्रों को भविष्य अधर में लटका हुआ है और दूसरी ओर सरकार ने दो संविदा शिक्षक निकाल दिए हैं। ऐसे में शिक्षक व छात्र दोनो का ही नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सात से दस सालों तक सेवाएं देने के बाद भाजपा सरकार ने इन शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया है ऐसे में छात्रों की पढाई भी संकट में आ गई है। उन्होंने मांग की है कि छात्र हित को देखते हुए संविदा शिक्षकों की उनके पदों पर बहाली की जाए। उन्होंने कहा इससे प्रदेश के 13000 विद्यार्थियों को अपना भविष्य सवांरने में मदद मिलेगी।
हल्द्वानी न्यूज: निकाले गए पालीटेक्निक संविदा शिक्षकों का प्रतिनिधि मडल पहुंचा इंदिरा के दरवाजे पर, नेता प्रतिपक्ष ने की मुख्य सचिव से बात
हल्द्वानी। राज्य के पालिटेक्निक संस्थानों से निकाले गए तकरीबन दो सौ संविदा शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश से मुलाकात…