— अल्मोड़ा जिले में साइबर ठगी का मामला
Fraud through Yono app, more than 11 lakhs cleared from account
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
साइबर ठगों की सक्रियता थमने का नाम नहीं ले रही। जिले में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के एक ठग ने नकली आधार कार्ड बनाया और उसके आधार पर सिमकार्ड प्राप्त कर लिया। इसके बाद साइबर ठगी कर जिले के छानागोलू निवासी एक व्यक्ति के खाते से 11.18 लाख रुपये उड़ा लिये।
मामला थाना द्वाराहाट का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी 2022 को द्वाराहाट थानांतर्गत छानागोलू क्षेत्र के ग्राम च्याली निवासी रमेश चन्द्र पुत्र स्व. शिव दत्त ने अपने एसबीआई बैंक खाते से 11.18 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिये जाने के संबंध में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने धारा 420/467/468/471/120बी भादवि तथा 66 डी आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया। इसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक रानीखेत ने की। पुलिस उपाधीक्षक ओशीन जोशी ने प्रकरण में लिप्त आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने लगातार हर संभावित स्थान पर दबिश दी और सुरागरसी पतारसी करते एवं साइबर सेल में तैनात कांस्टेबिल मोहन बोरा के सहयोग से आरोपी मो. आसिफ पुत्र अब्दुल गफूर, निवासी 138 मण्डी किशनदास सराय, शेरखाँ सराय कोतवाली सम्भल, उत्तर प्रदेश का पता लगा लिया और पुलिस टीम उसे मधुबन होटल, सम्भल उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर ले आई। पुलिस टीम में रानीखेत कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव, एसआई सुनील सुनील गोस्वामी, कांस्टेबिल मुकेश टंगड़िया, दान गिरी, संदीप सिंह व दीपक खनका आदि शामिल रहे।
योनो एप से धोखाधड़ी
SBI yono app fraud – पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ओशीन जोशी ने बताया कि आरोपी मो. आसिफ ने रमेश चन्द्र केे आधार कार्ड में अपना फोटो लगाया और उसके आधार पर वोडाफोन कम्पनी का सिम लेकर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर योनो एप डाउनलोड किया। इसके उपरान्त रमेश चंद्र के एसबीआई बैंक खाते से 11.18 लाख रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिये।