सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां बेस चिकित्सालय में स्थापित आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट से कल यानी रविवार से सीधी सप्लाई शुरू हो जाएगी। इस प्लांट का शुभारम्भ कल यानी 30 मई को अपराह्न एक बजे वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत करेंगे। इस दौरान उनके साथ जनपद कोविड प्रभारी मंत्री रेखा आर्या व जनपद के प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी मंत्री के निजी सचिव एलएस नगरकोटी ने दी है। उन्होंने बताया कि आक्सीजन प्लान्ट से अब बेस अस्पताल में मरीजों के इलाज में काफी सुविधा मिलेगी।