
देहरादून | उत्तराखंड में प्री मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें नैनीताल, अल्मोड़ा और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा शेष जनपदों मे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाऐं चलने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।