Corona Breaking : अल्मोड़ा में बेकाबू कोरोना, आज 331 नए केस, 69 नगर क्षेत्र में संक्रमित, अब तक 67 लोगों की हो चुकी है मौत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है। बीते 24 घंटों में यहां 331 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यहां कुल केस 7279 हो चुके हैं, जबकि 5755 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है। एक्टिव केसा 1457 हैं। 67 लोगों की जान कोरोना ले चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार आज द्वाराहाट में 51, ताकुला 47, चौखुटिया 39, ताड़ीखेत 23, धौलादेवी 31, रानीखेत 21, भिकियासैंण 16, भैंसियाछाना 4, लोधिया बैरियर 13, हवालबाग 17 केस हैं। 69 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं। जिनमें पातालदेवी, पाण्डेखोला, डीना पानी, खत्याड़ी, रानीधारा, डीनापानी, लोधिया, कसार देवी, सिकुड़ा, एनटीडी, देवली, पपर शैली, ऑफिसर कॉलोनी, लोअर मॉल रोड, विवेकानंद पूरी, कर्नाटक खोला, दुगालखोला, शैल, चितई, धार की तूनी, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, हवालबाग, खत्याड़ी, कसार देवी, रानीधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी आदि स्थानों से हैं।
Breaking News : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, 8 हजार 390 नए संक्रमित, 118 की मौत
Breaking : अभिनेत्री कंगना रनौत को हुआ कोरोना, सेल्फ क्वारंटीन