देहरादून। कोरोना के आज प्रदेश में 223 नए केस सामने आए हैं। जबकि पांच कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इसके उल्टे 303 लोगों ने कोरोना को हराकर घर वापसी भी की है। अब प्रदेश में 3130 एक्टिव केस बचे हैं। अब तक प्रदेश में 1573 लोगों की जान कोरोना की वजह सेे जा चुकी हैं। प्रदेश में अब तक 93621 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी हैं। इनमें 87673 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की।

आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून में सामने आए। यहां 82 नए केस मिले। अल्मोड़ा में 48, नैनीताल में 25, हरिद्वार में 23, यूएस नगर में 20, पौड़ी में 9, चमोली में 5, टिहरी में 4, पिथौरागढ़ में 3, बागेश्वर में 2 और रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में एक -एक नया केस आया। चंपावत में आज कोई नया मामला नहीं आया।

पिछले 24 घंटों में एम्स ऋषिकेश में एक, मैक्स चिकित्सालय मंे एक, हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रांट में एक, जेएलएन जिला चिकित्सालय रूद्रपुर और एसटीएच हल्द्वानी में एक-एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा।
