देहरादून। आज कोरोना के नए मामले दो सौ का आंकडा भी नहीं छू सके। प्रदेश में आज 154 नए केस सामने आए। जबकि 187 लोगों को स्वस्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। तीन कोरोना संक्रमितों ने आज दम तोड़ा। प्रदेश में अब तक कोरोना 94324 मरीज मिल चुके हैं। अब तक 88948 कोरोना मरीज घर आ चुके हैं। प्रदेश में अभी 2510 एक्टिव कोरोना के मरीज हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में एक बागेश्वर में चार चमोली व चंपावत में तीन-तीन, देहरादून में आज 40 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 37, नैनीताल में 30, पौड़ी गढ़वाल में 9, आज पिथौरागढ़ में कोई भी कोरोना संक्रमण का मरीज नहीं मिला है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में 4 टिहरी गढ़वाल में 6 उधम सिंह नगर में 15 उत्तरकाशी में दो लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं।
आज देहरादून के महंत इंद्रेश चिकित्सालय में एक और हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में दो मरीजों ने दम तोड़ा।
बागेश्वर : कत्यूरी बाजार के बाद अब भरतुपर कांडाधार में मृत मिली ठीक वैसी ही चिड़ियां, लोगों में भय
देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान
देखियें दक्ष कार्की का काले कौआ काले गीत