बागेश्वर। पिछले वर्ष मार्च महीने में गरूड़ में एक दुकान से गर्म कपड़ों की चोरी के मामले में चोर को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार थाना कौसानी में पिंगलकोट, गेवाड़ निवासी शिव सिंह नेगी दुकान से ऊनी स्वेटर की चोरी होने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। दुकान से ऊनी स्वेटरों की चोरी होने के सम्बन्ध में कौसानी थानाध्यक्ष निधि शर्मा के निर्देशन में जांच के दौरान स्वेटरों की चोरी किये जाने के सम्बन्ध में प्रकाश में आये आरोपी अल्मोड़ा के सैल गांव निवासी राजेन्द्र सिंह को पुलिस टीम ने चोरी गई स्वेटरों के के साथ आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई भूपाल सिंह, कांस्टेबल कुलदीप आर्या व सुमेश रावत शामिल थे।
देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान
देखियें दक्ष कार्की का काले कौआ काले गीत