Almora News: पालीटेक्निक की छात्राओं को दिए मानसिक स्वास्थ्य फिट रखने के टिप्स

—विद्यालय में एक दिनी अभिमुखीकरण कार्यशाला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पंत ने मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए जरूरी जानकारियां प्रदान की। वहीं महिला चिकित्सा अधिकारी के डॉ. प्रियांशु डेनियल ने पालीटेक्निक की छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए और यह समझाने का प्रयास किया कि किस प्रकार मन को स्वस्थ रखा जा सकता है। इसके लिए अपनाई जाने वाली तरकीबों के बारे में बताया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल ढींगरा ने भी विशेष जानकारियां दीं। कार्यक्र्म में एनसीडी स्टाफ के सुचिता भट्ट, रवि मिश्रा, भरत कुमार, सत्येंद्र मनी व दीवान सिंह बिष्ट आदि शामिल हुए।