हल्द्वानी में टीन शेड गिरा तो कहीं दुकान पर पेड़, आंधी तूफान से रामलीलाओं के टेंट हवा में उड़े

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी में सोमवार दोपहर 12: 30 बजे करीब मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। मौसम ने करवट ली और आसमान में काले…

हल्द्वानी में टीन शेड गिरा तो कहीं दुकान पर पेड़, आंधी तूफान से रामलीलाओं के टेंट हवा में उड़े

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी में सोमवार दोपहर 12: 30 बजे करीब मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए। यहां दिन में ही रात जैसा अंधेरा हो गया और देखते ही देखते बिजली कड़कने और आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से जहां एक ओर मौसम सुहावना हो गया है वहीं ठंड में भी इजाफा हुआ है।

हालांकि अचानक हुई तेज बारिश से कई किसानों को भी नुकसान हुआ है। जबकि तेज आंधी तूफान में शब्बीर खान पुत्र फिदा हुसैन निवासी इंदिरा नगर बरसाती बनभूलपुरा का टीन शेड गिर गया, हादसे में शब्बीर खान की पत्नी शबीना और पुत्री अलशिफा, शबनूर घायल हुए जिन्हें अस्पताल भेजा गया। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

वहीं काठगोदाम रोडवेज के पास आंधी-तूफान से एक पेड़ सड़क किनारे दुकान के ऊपर गिर गया। जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग फंस गया, जिसे रोडवेज कर्मचारियों और काठगोदाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षित निकाला और पेड़ को सड़क के किनारे किया जहां कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा।

इसके अलावा लालकुआं में शारदीय नवरात्र के मौके पर आयोजित श्री रामलीला मंचन के जगह-जगह पंडाल उखड़कर गिर गए तथा टेंट के कपड़े भी जगह-जगह से फटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कमेटी एवं टेंट हाउस वालों को भारी नुकसान हुआ है।

वहीं नैनीताल, भीमताल और रुद्रपुर में भी मौसम ने करवट बदली है। यहां भी तेज बारिश के साथ ही दिन में रात जैसा अंधेरा छा गया, नैनीताल में बारिश के साथ ही ओले गिरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *