सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार पकड़ में आ रहे हैं। ऐसे तस्करों के खिलाफ पुलिस महकमे ने आपरेशन नया सवेरा चलाया है। इसी आपरेशन के तहत जिले में पुलिस ने 1.23 लाख रुपये का गांजे के साथ तीन तस्करों को दबोचा है।
जिले भतरोंजखान थानाध्यक्ष अनीश अहमद मय पुलिस टीम मोहान चैक पोस्ट पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच बिना नंबर की मारूती वैन में सवार तीन व्यक्तियों के कब्जे से तीन बैगों में गांजा भरा मिला। तीनों बैगों में कुल मिलाकर 30.654 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 1.23 रूपये आंकी गई है। पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां तीनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। तीन गिरफ्तार तस्करों में राकेश बिष्ट पुत्र स्व. जोगा सिंह, निवासी ग्राम जैनल, तहसील भिकियासैण, अल्मोड़ा, धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र रमेश सिंह बिष्ट, निवासी जैनल, तहसील भिकियासैण, अल्मोड़ा तथा शम्भूदयाल पांडे पुत्र स्व. गोविंद बल्लभ पांडे, निवासी पुरानी बसेङी, भिकियासैण शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लोग राजस्व क्षेत्र जैनल (भिकियासैण) गांजा ला रहे थे और हरिद्वार बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस टीम में भतरोंजखान थाने के थानाध्यक्ष अनीश अहमद, कांस्टेबिल सतपाल, राजेश प्रसाद, प्रकाश चन्द्र शामिल रहे।
अल्मोड़ा न्यूज: 1.23 लाख के गांजे के साथ तीन तस्कर दबोचे, बिना नंबर की गाड़ी में सवारी और उसमें गांजे की तस्करी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार पकड़ में आ रहे हैं। ऐसे तस्करों के खिलाफ पुलिस महकमे ने आपरेशन नया…