नारायण सिंह रावत
सितारगंज। हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने के बाद हरियाणा से फरार तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार तीन बदमाशों में से एक पर एक लाख और दो पर हरियाणा पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। तीनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। सितारगंज पुलिस को सूचना मिली कि कार संख्या यूपी 25एए 0552 में कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं। इस पर एसआई सुधाकर जोशी के नेतृत्व में एक टीम ने बदमाशों का पीछा कर कार को नकुलिया रोड पर रोक लिया। पुलिस ने कार में बैठे दोनों की तलाशी लेनी चाही तो एक आरोपी हाथापाई करने लगा। साथ ही दूसरे ने तमंचा निकल लिया। इसी बीच दूसरा आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना मोनू उर्फ सुक्खा पुत्र लख्मी निवासी निंदाना, थाना माहम, जिला रोहतक हरियाणा बताया। उसकी तलाशी लेने पर तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसने अपने फरार साथी का नाम यशपाल निवासी मउ लोखरी गुड़गांव बताया। उसने बताया कि उसके दो अन्य साथी भी हैं जो बाइपास कालोनी में किराये के मकान में रहते हैं। इस पर पुलिस ने मकान में छापेमारी की तो वहां मौजूद दोनों बदमाश पुलिस स्व हाथापाई करने लगे। इस पर पुलिस न दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके कब्जे से तमंचे और कारतूस बरामद किये गए। एक आरोपी की पहचान पवन मेहरा पुत्र दयाराम निवासी बुड़का थाना बिलासपुर गुड़गांव और दूसरे आशीष उर्फ जेडी पुत्र जयदीप निवासी खुंगई झज्जर हरियाणा बताया।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनको मनप्रीत निवासी रुद्रपुर ने कार हमले के लिए दी थी। साथ ही उसी ने वार्ड संख्या सात में जसकरन के मकान में रुकवाया था।
तीनों पर हैं इनाम घोषित
तीनों बदमाशों पर हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। पवन पर एक लाख, मोनू व आशीष पर 50-50 हजार इनाम घोषित है। तीनों ने पूछताछ में बताया कि वह फरारी काटने के लिए यहां छिपे थे।
कार देने वाले पर मुकदमा
मकान मालिक का चालान बदमाशों को कार देने वाले रुद्रपुर निवासी मनप्रीत सिंह पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा मकान मालिक का भी सत्यापन नहीं करने पर पुलिस एक्ट में चालान किया है।
पुलिस टीम को एसएसपी ने 2500 एएसपी ने 1500 का दिया इनाम
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर और एएसपी ने इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी ने टीम को 2500 और एएसपी ने देवेंद्र पींचा ने 1500 रुपये इनाम देने की घोषणा की।
26 जनवरी को पुलिस टीम होगी सम्मानित
कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का 26 जनवरी को एसएसपी द्वारा सम्मान किया जाएगा। टीम में कोतवाल सलाहुद्दीन खान, एसआई सुधाकर जोशी, संजीत कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र यादव, दीपक जोशी, जगदीश लोहनी, रोहित गोस्वामी, मनोज जोशी शामिल थे।