हल्द्वानी ब्रेकिंग : Corona curfew के दौरान कुसुमखेड़ा चौराहे पर mobile पर game खेलते मिले तीन पुलिस कर्मी, आईजी—एसपी ने किया Suspend

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
कोरोना कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी निभाने के बजाए मोबाइल पर गेम खेलते तीन पुलिस कर्मियों को शहर के भ्रमण पर निकले डीआईजी ने बर्खास्त कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी में कई अन्य शहरों की तरह ही कर्फ्यू चल रहा है। रविवार सुबह 10 बजे हल्द्वानी शहर के निरीक्षण पर आईजी अजय रौतेला और उनके साथ एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी पहुंची। भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
इस बीच सुशीला तिवारी अस्पताल में भी आईजी अजय रौतेला ने निरीक्षण किया। इधर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि जायजे के दौरान कुसुमखेड़ा में तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लापरवाही करते पाया गया। तीनों ही ड्यूटी पर ध्यान ना रखते हुए मोबाइल में गेम खेल रहे थे। जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया गया और सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने बताया की आईजी अजय रौतेला बेल बाबा स्थित बैरियर पर भी गए। इसके अतिरिक्त गडप्पू स्थित बैरियर पर भी जाकर उन्होंने पुलिस कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। आईजी ने साफ किया है कि कोरोना काल में किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।