सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
यहां पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। सोमेश्वर थाना पुलिस ने अलग—अलग मामलों कुल 39 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की ओर चालान करते हुए कुल 16,230 रुपये का जुर्माना वसूला।
थानांतर्गत ग्राम गुरुड़ा में महेन्द्र कुमार पुत्र विजेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम धन्यारी थाना सामेश्वर, गिरीश लाल पुत्र इन्द्र लाल थाना सोमेश्वर तथा बालम सिंह बिष्ट पुत्र तेज सिह निवासी ग्राम टाना को शराब पीकर उत्पात मचाने के अपराध में धारा—81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। उनका अस्पताल ले जाकर चिकित्सीय परीक्षण कराया और उनके द्वारा जुर्म का इकबाल करने तथा 500-500 रुपये का जुर्माना अदा करने पर हिदायत के साथ छोड़ दिया गया। इनके अलावा थाना क्षेत्रान्तर्गत सामेश्वर बाजार में शराब पीकर उत्पात मचाने के अपराध में 3 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान करते हुए उनसे 250-250 रुपये का जुर्माना वसूला।
18 वाहनों का चालान: थाना सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियम तोड़ने पर कुल 18 वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया। 15 वाहन चालकों से मौके से 8500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया, जबकि 3 वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम में न्यायालय प्रेषित किया गया। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में ग्राम रैत में चालक ललित कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी ग्राम झुपुलचौरा थाना सोमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसकी मोटर साईकिल एचआर—26 सीएक्स—5085 को सीज कर लिया।
कोविड के नियम तोड़ने पर 14 पर कार्रवाई: वहीं कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 14 व्यक्तियों का चालान महामारी अधिनियम के तहत करते हुए उनसे मौके पर ही 2800 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।
सोमेश्वर न्यूज: तीन शराबी गिरफ्तार, 39 का चालान कर 16,230 वसूले
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरयहां पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। सोमेश्वर थाना पुलिस ने अलग—अलग…