Bageshwar: बीमारी छुपाएं नहीं बल्कि इलाज कराएं-परिहार

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने क्षय रोगियों को बांटे किट सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरटीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला क्षय रोग विभाग ने कार्यक्रम आयोजित कर क्षय…

  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने क्षय रोगियों को बांटे किट

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला क्षय रोग विभाग ने कार्यक्रम आयोजित कर क्षय रोगियों को किट वितरित किए। इस मौके पर कहा गया कि क्षय रोग का पूरा उपचार है और किसी भी रोगी को बीमारी छुपानी नहीं चाहिए।

जिला क्षय रोग केंद्र बागेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने 05 क्षय रोग पीड़ितों को किट वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लगभग सभी बीमारियों का इलाज है। बस रोगी को हिम्मत व सही इलाज मिल जाय, तो वह जल्दी ठीक हो सकता है। उन्होंने कहा कि रोगी को बीमारी छुपानी नही चाहिये बल्कि चिकित्सालय में जाकर चिकित्सक से बीमारी की पूरी जानकारी देनी चाहिए। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एनएस टोलिया ने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति को सस्ता व सुलभ इलाज मुहैया कराने के लिए प्रयत्नशील है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के क्षय मित्र अभियान से प्रेरित होकर जनपद के बहुत जनप्रतिनिधियों ने क्षय पीड़ितों को गोद लेकर एक वर्ष तक उनके इलाज के खर्च की जिम्मेदारी ली है। जिससे रोगी को कुछ हद तक मदद मिल सकेगी। उन्होंने क्षय रोग पीड़ितों को समय पर दवाओं के साथ साथ अच्छी डायट भी लेने की सलाह दी। इस दौरान डॉ प्रदीप कुमार, डॉ शिवांगी, अमित तिवारी, महिपाल कार्की, सतीश काण्डपाल, मनोज पाठक, हरीश प्रसाद, विनोद कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हरि प्रसाद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *