अल्मोड़ा: दो विधानसभाओं के कुल 704 मतदान कार्मिकों ने ली तालीम

✍🏽 विधानसभा सल्ट व द्वाराहाट के मतदान कार्मिकों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशन में आज…

दो विधानसभाओं के कुल 704 मतदान कार्मिकों ने ली तालीम

✍🏽 विधानसभा सल्ट व द्वाराहाट के मतदान कार्मिकों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशन में आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सुचारु, निष्पक्ष, पारदर्शिता व शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के आडिटोरियम एवं उदयशंकर नृत्य अकादमी में दूसरे चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आज प्रथम दिन मतदान कार्मिकों को मतदान एवं ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। आज उदयशंकर नृत्य अकादमी में विधानसभा सल्ट के 376 मतदान कार्मिकों तथा एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के आडिटोरियम में विधानसभा द्वाराहाट के 328 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान के लिए सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उदयशंकर नृत्य अकादमी में मास्टर ट्रेनर डा. कपिल नयाल, विनोद राठौर व राजेश बिष्ट ने प्रशिक्षण दिया जबकि एसएसजे परिसर के आडिटोरियम में हेम जोशी एवं अशोक कुमार मास्टर ट्रेनर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *