अल्मोड़ा, 23 अगस्त। एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक का सड़कों की खस्ताहालत में सुधार के लिए लगातार विभाग व शासन पर दबाव बरकरार है। उनके द्वारा लंबे समय से जिला अल्मोड़ा अंतर्गत स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग व लोनिवि की सड़कों की खस्ताहालत को उजागर कर मरम्मत व सुधार कार्य की मांग उठाई जा रही है और इस मांग के लिए वह कई बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज चुके हैं और लोनिवि अधिकारियों से वार्ता कर चुके हैं। उन्होंने सांकेतिक चक्काजाम तथा सड़कों के गड्ढों में सांकेतिक पेड़ लगाकर भी सड़कों की दुर्दशा की ओर ध्यान खींचा। मगर अभी तक कोई ऐसी कार्यवाही अमल में नहीं आई, जिससे लगे अब सड़कों की दशा में आमूलचूल सुधार होने जा रहा है। इसी बात से बिट्टू कर्नाटक का आक्रोश बढ़ते जा रहा है। अब उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्पष्ट कर दिया है कि 24 अगस्त (कल सोमवार) को एनटीडी चैराहा अल्मोडा में पूर्वाह्न 11ः30 बजे से चक्काजाम करेंगे। जिसमें कई स्थानीय लोगों को साथ लेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पड़ने वाले प्रभाव की सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन, विभाग व सरकार की होगी।
सड़क दुर्दशा-2: कल एनटीडी में चक्काजाम का ऐलान, सड़कें नहीं सुधरने से बढ़ा आक्रोश
अल्मोड़ा, 23 अगस्त। एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक का सड़कों की खस्ताहालत में सुधार के लिए लगातार विभाग व शासन पर दबाव बरकरार…