हल्द्वानी। दिल्ली में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है ऐसे में दिल्ली से आने वाले यात्रियों को लेकर परिवहन निगम सतर्क हो गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम के मुताबिक दिल्ली से रुद्रपुर या हल्द्वानी आने वाले यात्रियों को रास्तें में न उतारे। यात्रियों को बस स्टेशन तक लाया जाएगा। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कभी भी रैंडम चेकिंग कर सैंपलिग ले सकती है। वहीं, स्टेशन प्रभारियों ने चालक व परिचालकों को इस आदेश का पालन करने को कहा है।
काम की खबर : दिसंबर में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, समय से निपटाएं अपने काम
आदेश के मुताबिक जो यात्री दिल्ली से रुद्रपुर तक की टिकट कटाएंगे उन्हें रुद्रपुर बस अड्डे पर उतारा जाएगा। और जिन्होंने हल्द्वानी तक का टिकट कटवाया है। वो सवारी भी सीधे स्टेशन पर छोड़ी जाएगी। इससे पूर्व यात्री अपनी सुविधा के अनुसार रास्ते में उतर जात थे। मगर अब सैंपलिंग के चक्कर में इन्हें सीधा स्टेशन लाया जाएगा।
PNB ग्राहकों के लिए 1 दिसंबर से बदल जाएगा ATM से पैसे निकालने का तरीका