अल्मोड़ाः इस साल सूर्य मंदिर में होगा योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम

डीएम ने अफसरों की बैठक लेकर दिए तैयारी के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले में 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी…

इस साल सूर्य मंदिर में होगा योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम

डीएम ने अफसरों की बैठक लेकर दिए तैयारी के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले में 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू हो गई है। इस दफा योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम निकटवर्ती कटारमल स्थित सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित होगा। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी वन्दना ने नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों पर मंथन किया और तत्सबंधी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योग मैट, पार्किंग की व्यवस्था, टैªफिक व्यवस्था, पेयजल टैंक की व्यवस्था यथासमय पर कर ली जाय। उन्होंने क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी को निर्देश दिये कि ड्रोन से फोटो एवं वीडियोग्राफी कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, नई दिल्ली से अनुमति प्राप्त कर ली जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल के अतिरिक्त जागेश्वर मन्दिर परिसर, कसारदेवी मन्दिर परिसर, सिमकनी मैदान में भी अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि रानीखेत में गोल्फ मैदान में योग दिवस आयोजित कराने के लिए सेना के अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर ली जाय। उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि पर्यटन विभाग की वेबसाईट एवं सोशल मीडिया पर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का प्रचार-प्रसार किया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *