Almora: संगीत महाविद्यालय में 16 जनवरी से मिलेंगे प्रवेश फार्म

— अब विभिन्न विधाओं में व्यक्तिगत परीक्षा फार्म नहीं भरे जाएंगे सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा में शिक्षण सत्र 2023 के लिए…

Haldwani : कल बुधवार को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती

— अब विभिन्न विधाओं में व्यक्तिगत परीक्षा फार्म नहीं भरे जाएंगे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा में शिक्षण सत्र 2023 के लिए प्रवेश फार्म उपलब्ध हो चुके हैं। इसके अलावा सत्र 2023 से महाविद्यालय में संचालित विभिन्न विधाओं में व्यक्तिगत परीक्षा फार्म नहीं भरे जाएंगे।

महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डा. चंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षा सत्र 2023 में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र—छात्राएं 16 जनवरी 2023 से पूर्वाह्न 11 बजे से सांय 4 बजे तक प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश फार्म शुल्क 20 रुपये प्रति फार्म है। इसके बाद इन फार्मों को भरकर कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 है। डा. चौहान ने यह भी बताया है कि शिक्षण सत्र 2023 से महाविद्यालय में संचालित विधाओं गायन, सितार, कत्थक व भरतनाट्यम नृत्य के व्यक्तिगत परीक्षा के फार्म नहीं भरे जाएंगे। जो परीक्षार्थी वर्ष 2022 में इन विधाओं में व्यक्तिगत परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे अब अगली कक्षा में शामिल होने के​ लिए प्रवेश फार्म प्राप्त कर उन्हें संस्थागत परीक्षा​र्थी के रूप में जमा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *