HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: जिले में इस बार रोपे जाएंगे छह लाख पौधे

Bageshwar: जिले में इस बार रोपे जाएंगे छह लाख पौधे

— डीएम विनीत कुमार ने बैठक लेकर दिए तैयारियों के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में इस वर्ष छह लाख पौधों का रोपण होगा। डीएम ने कहा कि मानसून सत्र पौधारोपण के लिए उचित समय है। डीएम ने इसकी तैयारी के लिए विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए।

मंगलवार को आयोजित बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक में डीएम विनीत कुमार ने कहा कि इस बार बीसूका से छह लाख पौधारोपण का लक्ष्य है। जिसे निर्धारित समय पर पूरा करना है। माइक्रो प्लान बनाकर उद्यान विभाग को भेजा जाएगा। स्थान का भी चयन किया जाएगा। भविष्य में वह स्थान वन का रूप ले सकेंगे। उन्होंने उद्यान विभाग को फलदार पौधे, आम, लीची, सेब, कीवी, आडू, नाशपाती, नीबू आदि कलस्टर के रूप में लगाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को आंवला, हरड, तेजपत्ता, तिमूर, दाडिम, सैजल, बुराश, बांस लगाएगा। ग्राम विकास जल स्रोतो, नौलों, गधेरो-नालों, खंतियों, अमृत सरोवर के आस-पास पौधारोपण करेगा।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, खंड विकास अधिकारी बागेश्वर केडी जोशी, जिल अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत व पंचायतीराज अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments