सावधान ! फर्जी है लोन दिलाने वाली यह फाइनेंस कंपनी, पुलिस ने किया आगाह

Finance Company’s Fraud, Scamming of people who are looking for loans सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अगर आप किन्हीं आर्थिक कारणों से लोन लेने की सोच रहे…

Finance Company’s Fraud, Scamming of people who are looking for loans

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अगर आप किन्हीं आर्थिक कारणों से लोन लेने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइये। इन दिनों अल्मोड़ा व कई अन्य जनपदों में ‘धन लक्ष्मी फाइनेंस’ के नाम से एक फर्जी कंपनी सक्रिय है। जिनके द्वारा पम्पलेट के माध्यम से यह प्रचार किया जा रहा है कि वह महज 12 घंटे के भीतर कम ब्याज पर लोने देंगे। पुलिस जांच में यह कंपनी फर्जी साबित हुई है।

इस तरह की कोई कंपनी नहीं, रहें सावधान

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन दिनों अल्मोड़ा सहित कुछ अन्य जनपदों में धन लक्ष्मी फाइनेंस के नाम से सिर्फ 12 घंटों के भीतर कम ब्याज दर में लोन देने सम्बन्धित पम्पलेट विभिन्न स्थानों पर लगे हुए देखे जा रहे हैं। ध्यान देने योग्य यह है कि इन पम्पलेट में कंपनी के संबंध में कोई भी विस्तृत विवरण अथवा कानूनी पक्ष की जानकारी नहीं दी गई है। इन पम्पलेट में संपर्क हेतु मात्र कुछ अलग-अलग मोबाइल नंबर दिए गए हैं। पुलिस की जांच में उक्त कंपनी पूर्णतया फर्जी पाई गई है। अल्मोड़ा पुलिस ने आम लोगों को आगाह किया जाता है कि ऐसे किसी भी प्रकार के कम ब्याज पर लोन देने वाले विज्ञापनों के झांसे मे ना आएं और आर्थिक नुकसान से बचें। आम जनता को जालसाजों से सतर्क रहने की जरूरत है।

लगातार फैल रहा है फर्जी फाइनेंस कंपनियों का मकड़जाल

उल्लेखनीय है काफी लंबे समय से इस तरह की फाइनेंस कंपनियों का फर्जीवाड़ा चल रहा है। आम जनता को आकर्षित करने के लिए जालसाज न केवल पेम्पलेट बल्कि फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे माध्यमों से लोगों को अपने झांसे में लेते हैं, बल्कि इनमें से अधिकांशों ने तो आम जनता को ठगने के लिए अपनी वेबसाइट तक बना रखी है। कई बार ऐसे लोग पुलिस की गिरफ्त में आये भी हैं, लेकिन इसके बावजूद इनका यह धंधा लगातार चल रहा है। आज भी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली फर्जी फाइनेंस कंपनियों की बड़ी तादाद है। इन लोगों के एक बार झांसे में आने वाले व्यक्ति को यह अपनी लुभावनी बातों में उलझा उसके साथ ठगी को अंजाम देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *