सीएनई विशेष : कोरोना से भी हजार गुना घातक है यह बीमारी ! पूरी दुनियां में मिटा सकती है इंसानी कौम का वजूद, पढ़िये यह विशेष ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर
आज जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है। कोरोना से काफी हद तक जंग जीतने के बावजूद तीसरी लहर से भयभीत हो रहा है। वहीं राहत की ख़बर यह है कि कोरोना से भी हजार गुना घातक कई बीमारियां संक्रमित रोग नही हैं, अन्यथा ऐसे भी रोग हैं जो अगर संक्रमण की शक्ति पा जायें तो महज चंद वर्षों में पूरी दुनिया से इंसानी कौम को खत्म कर सकते हैं।
जी हां, यह बात हम शत—प्रतिशत सच कह रहे हैं। ऐसी ही एक बीमारी का नाम है ‘इरिना प्रोजेरिया’। यह इतनी खतरनाक बीमारी है कि जो सीधे आपकी उम्र पर अटैक करती है। यानी इंसान की उम्र सामान्य से आठ से दस गुना अधिक तेजी से बढ़ने लगती है और इंसान पैदा होने के साथ ही बुढ़ापे की ओर तेजी से बढ़ने लगता है। इस दौरान उसकी मौत जाती है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
हम यहां इस बीमारी की चर्चा करने को मजबूर इसलिए हो गये हैं कि हाल में यूक्रेन में एक 10 साल की उस लड़की की इस बीमारी से जूझते हुए मौत हो गई है। इस लड़की की आयु सिर्फ 10 साल में 80 साल की हो गई और बच्ची से वृद्धा बनी इस लड़की ने संसार को अलविदा कह दिया है। सीएनई के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

यह मौत मीडिया जगत को इसलिए भी स्तब्ध करती है, क्योंकि यह लड़की एक विशेष प्रतिभा को लिए थी। इसमें एक ऐसी कला थी, जो हर किसी में नही होती। इसे प्रकृति का वरदान ही कहा जा सकता है कि यह लड़की अपने दोनों हाथों से शानदार पेंटिंग किया करती थी। आज कला जगत को इसके निधन से गहरा आघात लगा है। मौत के बारे में डॉक्टर बताते हैं कि यह लड़की एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही थी, जिसके पूरी दुनिया में महज 179 मरीज हैं।

यूक्रेन की रहने वाली इस लड़की का नाम इरिना ‘इरोचका’ खिमिच था। इरिना प्रोजेरिया नाम की दुर्लभ बीमारी का शिकार थी, जो उसकी उम्र को सामान्य दर से आठ गुना अधिक कर रही थी। इरिना की उम्र महज 10 साल थी, लेकिन उसका शरीर 80 साल की उम्र में चला गया था। छोटे से जीवन में वह एक प्रतिभाशाली कलाकार बनने और अपनी कला को पूरी दुनिया के सामने लाने में सफल रही थी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
लड़की की मां दीना ने जब सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि इरोचका की मृत्यु हो गई है, तो पूरे विश्व में उसके चाहने वालों की आंखों में आंसू झलक आये। उसने बताया कि इरोचका ने पेरिस जाने का सपना देखा था, जहां उसकी प्रभावशाली कलाकृति को प्रदर्शित करने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि उसकी उम्र बढ़ने का सिलसिला धीरे—धीरे बढ़ने लगा और प्रति वर्ष उसकी आयु 10 साल बढ़ने लग गयी थी। वह इस बीमारी का इलाज कराने के लिए अमेरिका के बोस्टन जाने की तैयारी कर ही रही थी कि उसकी मौत हो गई। इरोचका की इस बीमारी के लिए पैसा जुटाने में मदद करने वाले Ukrainian businessman Andrey Zdeschenko ने कहा कि “एक नाजुक, अनोखी और प्रतिभाशाली लड़की जिसने भयानक और दुर्लभ बीमारी progeria के साथ दस साल तक बहादुरी से संघर्ष किया. अब वह सभी को छोड़कर स्वर्ग लोक चली गई है।” ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
Uttarakhand Corona Update : देहरादून में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आज मिले 158 नए मामले

अगर आप अब भी इस बीमारी को ठीक से नही समझ पा रहे हैं तो आपको याद दिला दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पा’ में अभिताभ इसी किरदार को निभा रहे थे और ‘प्रोजेरिया’ बीमारी से ग्रस्त एक शख्स थे। सीएनई के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

भारत के इलाहबाद में भी इसी बीमारी से ग्रस्त है एक बच्चा
इलाहबाद से 20 किमी दूर धनयिचा गांव में एक बच्चा रूपेश इसी बीमारी से ग्रस्त है। इस बीमारी से ग्रस्ति बच्चे अधिक से अधिक 13 साल तक ही जीवित रह सकते हैं। इसे किस्मत कहें कि बदकिस्मती इसका पूरा शरीर गलने लगा है और वह हर दिन बूढ़ा हो रहा है, लेकिन 20 साल की आयु में भी जीवित है। पिता रामपत और शांतिदेवी इसकी रात दिन सेवा में लगे रहते हैं। भारत में ऐसे एक—दो अन्य मामले भी बताये जाते हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
अन्य खबरें
बड़ी खबर : रविवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह, खटीमा में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
खटीमा में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल, पुष्कर की मां ने कहा आज ”मैं बहुत खुश हूं”
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : सभी अटकलों पर लगा विराम, पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के नए सीएम