अल्मोड़ाः ढाई माह में हत्थे चढ़ा चोर, वारदात का खुलासा

👉 चोरी हुए 45 हजार रुपये और बरामदगी 1500 रुपये सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के चौखुटिया थानांतर्गत हुई हजारों की चोरी की वारदात का खुलासा…

ढाई माह में हत्थे चढ़ा चोर, वारदात का खुलासा

👉 चोरी हुए 45 हजार रुपये और बरामदगी 1500 रुपये

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के चौखुटिया थानांतर्गत हुई हजारों की चोरी की वारदात का खुलासा करीब ढाई माह में हो गया है। चोरी का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी के 45 हजार रुपये में से सिर्फ 1500 रुपये बरामद हो सके।

मामले के मुताबिक 07 अप्रैल 2023 को मासी, चौखुटिया निवासी दयासागर ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी कि उनकी गैरहाजिरी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि के समय उनके घर के गेट व दरवाजे का ताला तोड़कर लगभग 45,000 रुपये की नगदी और अन्य सामान चुरा लिया। इस पर पुलिस ने थाना चौखुटिया में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली। इसके बाद से मामले की जांच-पड़ताल करते हुए घटना के अनावरण व चोर की गिरफ्तारी प्रयास किए जा रहे थे, किंतु दो माह तक मामले का अनावरण नहीं हो सका। इसके बाद ठोस सुरागरसी-पतारसी व सूचना संकलन कर सर्विलांस सेल की सहायता ली गई। इसके बाद अब ढाई माह बाद मामले का खुलासा हो सका है।

चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाला थाना चौखुटिया अंतर्गत ही ग्राम धुधलिया महर निवासी 22 वर्षीय भुवन जोशी उर्फ राजू पुत्र पूरन चंद्र निकला। जिसे भटकोट चौखुटिया से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी के 1500 रुपये और चोरी की घटना में प्रयुक्त हेक्शा ब्लेड व पेंचकस बरामद कर लिया। मामले का पटाक्षेप करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, हेड कांस्टेबल प्रदीप रौतेला, कांस्टेबल नवीन गोस्वामी, इंदर कुमार व बलवंत प्रसाद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *