ChamoliCrimeUttar PradeshUttarakhand

उत्तराखंड : लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो चमोली-लखीमपुर के युवकों ने यूट्यूब पर वीडियो देख बना लिया एटीएम चोरी का प्लान, गिरफ्तार


देहरादून। लॉकडाउन में नौकरी छूटी तो आरोपियों ने यूट्यूब पर एटीएम काटकर चोरी करने का पूरा प्लान तैयार किया। उन्होंने वीडियो में देखा कि एटीएम को किस तरह से खोलने व काटने के औजारों की आवश्यकता होती है। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने पहले रात में पुलिस गश्त व चीता पुलिस के आने-जाने की पूरी रेकी की। पुलिस की गाड़ी निकलने के बाद शटर का ताला काटकर अंदर घुसे। अंदर जाकर स्मोक डिटेक्टर के तार काटे, फिर सायरन को तोड़कर इलेक्ट्रिक रूम में से बिजली कनेक्ट कर कटर से एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया। लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

मामला सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र का है जहां एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर चोरी का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बैंक की हेड ब्रांच मुंबई से फोन आने पर पुलिस को आरोपियों के बारे में जानकारी हुई। युवकों ने स्प्रे कर बैंक के कैमरे खराब कर दिए थे। इनमें एक युवक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और दूसरा उत्तराखंड के चमोली का रहने वाला है।

देहरादून से चमोली के घाट जा रही बोलेरो नंदाकिनी में समाई, चालक की मौत, एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत सात घायल

सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो व्यक्तियों ने एटीएम काटकर रुपये निकालने की कोशिश की। एटीएम से छेड़छाड़ होने पर बैंक की हेड ब्रांच मुंबई से पुलिस को फोन पर इसकी सूचना मिली। मुंबई ब्रांच से बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में दोनों व्यक्तियों ने स्प्रे का प्रयोग कर कैमरा खराब कर दिया है। वह एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे है। ब्रांच से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ है, अंदर से कुछ आवाज भी आ रही थी। पुलिस ने एटीएम का शटर उठाकर देखा तो अंदर दो व्यक्ति मास्क और हाथ में ग्लब्स पहनकर एटीएम को कटर से काटने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का अरूण चौधरी पुत्र डालचंद और उत्तराखंड के जिला चमोली का कैलाश पंवार पुत्र विजयपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से कटर, स्प्रे पेंट व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

रुद्रपुर : खाना खाया, मैच देखने के बाद सो गए और सुबह पता चला चल बसे हैं पीएसी के हवलदार

पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे पूर्व में सेलाकुई स्थित फैक्ट्री में कार्य करते थे। परंतु लॉकडाउन के दौरान फैक्ट्री बंद होने के कारण उनका काम छूट गया। वर्तमान में वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रहे थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से सेलाकुई में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी की योजना बनाई। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि चूंकि वह पूर्व में सेलाकुई में कार्य कर चुके थे, इसलिए हमें जानकारी थी कि एटीएम में रात के समय गार्ड नहीं रहता है।

खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए Click Now
Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती