Almora News: कार्य धरातल पर दिखे, कागजों में नहीं—चुफाल, प्रभारी मंत्री ने बैठक लेकर वि​भिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अफसरों को दिए कई निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आज विकास भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आज विकास भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्री बनने के बाद यहां प्रथम बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति को मिले।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि वर्तमान में कोविड के कारण कई विकास कार्याे की गति रूक गयी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों को तय समय के अन्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें और विभिन्न मदों में स्वीकृत बजट को तय सीमा में ऐसा खर्च हो कि कार्य धरातल पर दिखें, न कि कागजों में। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में मानसून सीजन के दौरान कोई भी अधिकारी अपना फोन बंद नहीं रखे।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण करते हुए योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करायें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों के गडढ़े तत्काल दुरूस्त किये जाय व सड़क किनारे बनी नालियों व कलवर्टो को तत्काल खोल दिया जाय। पेयजल विभाग के अधिकारियों जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उद्योग विभाग के अधिकारियों को बाहर से आने वाले प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ते हुए विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए। उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि काश्तकारों को समय से बीज उपलब्ध हो। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को कृषि यन्त्र समय से उपलब्ध कराए जाएं और किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जाए। मंत्री ने पर्यटन, वैकल्पिक ऊर्जा, सहकारिता, दुग्ध विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण आदि विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा जिला योजना की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि स्वीकृत बजट को जल्द से जल्द व्यय करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, विधायक महेश जीना ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक में सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरजी नौटियाल, डीएफओ महातिम यादव, परियोजना निदेशक शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला विकास अधिकारी केके पंत, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी कुन्दन लाल, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, उद्यान अधिकारी टीएन पाण्डे, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *