Bageshwar Breaking News: कौसानी के ग्रामीणों को नहीं भाया नगर पंचायत का निर्णय, विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतरे, नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर सरकार को कोसा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रदेश सरकार का कौसानी को नगर पंचायत बनाने का निर्णय क्षेत्रवासियों को नहीं भाया। कौसानी को नगर पंचायत बनाने के विरोध में क्षेत्र के ग्रामीण आज सड़क पर उतर आए। उन्होंने जुलूस निकाल नगर पंचायत के विरोध में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और नगर पंचायत के निर्णय को वापस लेने की मांग उठाई।

कौसानी के ग्रामीणों ने गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश भंडारी के नेतृत्व में जुलूस निकालकर कौसानी को नगर पंचायत बनाये जाने के प्रदेश सरकार के कैबिनेट के निर्णय का कड़ा विरोध किया है। कौसानी स्टेट से जुलूस निकाल कर कौसानी चौराहे पर सभा की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कौसानी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। प्रदेश सरकार कौसानी की मूलभूत समस्या के निदान को छोड़ नगर पंचायत बनाने का झुनझुना थमा रही है।
उन्होंने कहा कि कौसानी ग्राम पंचायत है। इसे किसी भी कीमत पर नगर पंचायत नही बनने देंगे। वक्ताओं ने कहा कि शुक्रवार को एक शिष्टमंडल नगर पंचायत के विरोध में जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपेगा। उसके बाद अग्रिम रणनीति बनाई जाएगी।इस दौरान ग्राम प्रधान बच्चन राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा भंडारी,चन्दन भंडारी, कृष्ण सिंह मेहरा सहित दर्जनों लोग शामिल थे।