Almora News: पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने उत्तराखंड में फैले नशे के जाल पर जताई गंभीर चिंता, सीएम को ज्ञापन भेजा, बोले—नशे के कारोबार को रोकने को बने कड़ा कानून

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एक ज्ञापन भेजकर उत्तराखंड में तेजी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एक ज्ञापन भेजकर उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे नशे के जाल पर चिंता जताई है और कहा है कि इससे पहाड़ के बच्चों व युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने अविलंब नशे के तस्करों व धंधेबाजों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की पुरजोर मांग की है।

ज्ञापन में श्री कर्नाटक ने कहा है कि उत्तराखण्ड में मैदान से पर्वतीय जनपदों तक नशे की तस्करी हो रही है और पूरा उत्तराखण्ड में नशा तेजी से फैल गया है। नशे के तस्कर युवाओं और छात्र—छात्राओं को नशे के जरिये हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। शहर—शहर में ऐसे कारोबार के कई ठिकाने हैं। बच्चों से लेकर युवाओं, कालेजों के छात्र-छात्राओं आदि को नशा बेचकर उन्हें नशे का आदि बनाया जा रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

पूर्व दर्जा मंत्री ने कहा कि युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ने से कई दु​ष्परिणाम सामने आने लगे हैं। नशे के गिरफ्त में आकर युवा समेत युवतियां व बच्चे बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं और सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। युवाओं/बच्चों की सोचने समझने की शक्ति क्षीर्ण हो रही है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखण्ड में ड्रग्स कारोबार का काला सच किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा है कि इसके बावजूद मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल होने के बावजूद आज तक प्रदेश में एंटी ड्रग्स पालिसी नहीं बन सकी है, जबकि स्पेशल टास्क फोर्स ने इस पालिसी पर मंथन कर प्रस्ताव शासन को भेजा है। उन्होंने कहा है कि तत्काल ठोस नीति तैयार कर इस अवैध धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाना जरूरी है। श्री कर्नाटक ने मुख्यमंत्री से मांग की कि नशे के तस्करों तथा कारोबार करने वालों के खिलाफ विधानसभा में कड़ा कानून पास कर कठोर सजा का प्राविधान किया जाए। ताकि उत्तराखण्ड की नई पीढ़ी और पहाड़ को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *