Almora: तरल एवं ठोस अपशिष्ट के बेहतर प्रबंध पर जोर

— विकास भवन सभागार में ​जिला स्तरीय गोष्ठी आयोजित सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्लास्टिक/ठोस अपशिष्ट प्रबंधन रूल 2016 के उपबंधों के क्रियान्वयन तथा शासन के निर्देशों के…

— विकास भवन सभागार में ​जिला स्तरीय गोष्ठी आयोजित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्लास्टिक/ठोस अपशिष्ट प्रबंधन रूल 2016 के उपबंधों के क्रियान्वयन तथा शासन के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में आज विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय गोष्ठी हुई। स्वच्छ भारत मिशन एवं शहरी विकास विभाग के तत्वाधान में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में तरल एवं ठोस अपशिष्ट के बेहतर प्रबंधन पर मंथन हुआ।

गोष्ठी में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि सोर्स सेग्रीगेशन एवं शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों में कूड़े को अलग अलग करने के प्रति जागरूक करने पर बल दिया जाना चाहिए। प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताया तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं इसके विकल्प का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज सुविधा के लिए प्लास्टिक का प्रयोग करने से हम आने वाले कल को मुस्किल में डाल रहे हैं, इसलिए हमे कल की परवाह करते हुए आज ही सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करते हुए इसके विकल्पों का प्रयोग करना चाहिए।

मास्टर ट्रेनरों ने समय समय पर न्यायालयों व राष्ट्रीय हरित न्याय द्वारा जारी आदेशों, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अधिनियम के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के बारे में समझाते हुए इसके विकल्प के तौर पर प्रयोग की जा सकने वाली सामग्री समेत अन्य ठोस अपशिष्ट से संबंधित अन्य प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गोष्ठी में मौजूद अधिकारियों ने ठोस अपशिष्ट के निस्तारण संबंधी अपने—अपने सुझाव एवं अनुभव साझा किए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पंत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेंद्र सिंह समेत जनपद के स्थानीय निकायों के अधिकारी, जिला पंचायत, राजस्व विभाग व अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *