Breaking NewsChamoliCovid-19DehradunHaridwarRudraprayagTehri GarhwalUdham Singh NagarUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : 37 नए कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल आंकड़ा पहुंचा 1692

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का आज दोपहर का बुलेटिन आ गया है। प्रदेश में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 37 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 1692 हो गयी है। अभी तक 895 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है। आज चमोली में 3,देहरादून में 14, हरिद्वार में 6
रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी गढ़वाल में 1, उधमसिंह नगर में 5 और निजी
लैब एक नजया मामला सामने आया।
