Big Breaking : अल्मोड़ा आ रहा टिप्पर खाई में गिरा, एक की मौत, चालक गम्भीर

अल्मोड़ा निवासी हैं मृतक और घायल अल्मोड़ा के दुगालखोला निवासी हैं टिप्पर मालिक सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी यहां अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में बीती रात एक टिप्पर…

  • अल्मोड़ा निवासी हैं मृतक और घायल
  • अल्मोड़ा के दुगालखोला निवासी हैं टिप्पर मालिक

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

यहां अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में बीती रात एक टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक गम्भीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार टिप्पर संख्या यूके 01 सीए 1240 भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में गत देर रात्रि निगलाट के पास खाई में गिर गया। यह टिप्पर निर्माण सामग्री लेकर अल्मोड़ा आ रहा था। इस हादसे में वाहन चालक 30 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी नरियाकोट, थाना लमगड़ा, अल्मोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया तथा वाहन सवार 40 वर्षीय हीरा सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी मटियाली, लमगड़ा, अल्मोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई।

इधर सूचना मिलने के बाद भवाली कोतवाली पुलिस टीम कोतवाल योगेश उपाध्याय के नेतृत्व मे मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में गिरे चालक व वाहन सवार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार वाहन सवार व्यक्ति को मौके ही मृत्यु हो गई थी वहीं वाहन चालक राजेंद्र सिंह को 108 से पहले सीएचसी भवाली लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि वाहन मालिक बलवंत सिंह दुगालखोला, अल्मोड़ा का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *