Breaking: अल्मोड़ा में घर में घुसकर आभूषण व नगदी चुराने वाला चोर 24 घंटे के भीतर दबोचा, रानीखेत में वारंटी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां नगर क्षेत्र में हुई नकबजनी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर डाला। घर में घुसकर नगदी, आभूषण व मोबाइल…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां नगर क्षेत्र में हुई नकबजनी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर डाला। घर में घुसकर नगदी, आभूषण व मोबाइल की चोरी करने वाला युवक पुलिस ने तहकीकात के बाद गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। उधर रानीखेत थाना पुलिस ने एक वारंटी को दबोच लिया है।

मामले के मुताबिक यहां मोहल्ला नयालखोला निवासी मेहताब कुरैशी पुत्र एहसान कुरैशी ने यहां कोतवाली में तहरीर दी थी कि गत 23 अक्टूबर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर सोने व चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन एवं नकदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में पुलिस ने धारा 457/380 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया और मामले की विवेचना धारानौला चौकी प्रभारी संजय जोशी को सौंपी।

उप निरीक्षक संजय जोशी ने मय पुलिस टीम घटना के सम्बन्ध में सुरागरसी—पतारसी की और चोर का पता लगा लिया। विवेचना के बाद 21 वर्षीय युवक अंशुल कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी तल्ला दन्या, अल्मोड़ा को धूनी मंदिर के पास पवार मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी के 02 मोबाइल फोन, घरेलू जेवरात तथा नकदी बरामद कर ली। पुलिस टीम उप निरीक्षक संजय जोशी, कांस्टेबल हिमांशु व आनन्द नबियाल शामिल रहे।
रानीखेत में वारंटी पकड़ा

रानीखेत: यहां कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक जसविंदर सिंह के नेतृत्व में रानीखेत थाना पुलिस की टीम ने वारंटी वीरेंद्र पुत्र आनंद सिंह, निवासी ग्राम दिगोटी, मजखाली रानीखेत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वारंटी के खिलाफ न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत द्वारा न्यायाल के समक्ष पेश नहीं होने पर धारा 128, 194D,129, 194C, 3, 181, 39, 192, 146, 196, 207 MV ACT में गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक जसविंदर सिंह, उप निरीक्षक हरिराम, कांस्टेबल मुकेश टंगड़िया व कमल गोस्वामी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *