अल्मोड़ा : आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया अभिभूत

⏩ तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का रंगारंग समापन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के…

तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का रंगारंग समापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण संस्थान कोसी अल्मोड़ा के निदेशक अभियंता किरीट कुमार ने शिरकत की।

रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक नृत्य शैली, कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए नाटक, देशभक्ति गीतों के साथ पिरामिड और छात्राओं द्वारा जिम्नास्टिक्स का प्रदर्शन किया।

अतुल्य भारत कार्यक्रम के द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों कश्मीर, पंजाबी भंगड़ा, राजस्थानी घूमर, गुजराती डाँडिया, महाराष्ट्र, गोआ, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल, असम, बिहार की छठ पूजा, उत्तराखंडी छोलिया नृत्य संस्कृति को विद्यार्थियों के छोटे-छोटे समूहों ने प्रदर्शित किया और संदेश दिया कि हमें भारत देश की एकता को बनाये रखने तथा संस्कृति को संजोए रखने का प्रयास करना चाहिए।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि किरीट कुमार ने विद्यार्थियों द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति, ऐपण कला, नंदा राजजात यात्रा, कारगिल विजय दिवस, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और सराहना की। उन्होंने बताया कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और हमारा प्रयास होना चाहिए कि यह परिवर्तन सकारात्मक हो। आजकल बच्चे बहुत जानकार हैं, लेकिन उन्हें यह बताना कि उस जानकारी को किस प्रकार इस्तेमाल करना है, यह विवेक विद्यार्थियों के भीतर उत्पन्न करना शिक्षकों का कार्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमारा संस्थान हमेशा आपकी सहायता के लिए आपके साथ है। प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों तथा दर्शकों को उत्साह से भर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *