- तेज बहाव में नहीं चला पता, पुलिस का सर्च अभियान जारी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बुधवार की सुबह कोतवाली अंतर्गत बिलौना बाइपास के पुल से एक किशोरी स्कूल ड्रेस में ही सरयू नदी में कूद गई। आसपास के लोगों ने घटना को देखा और पुलिस को सूचना दी। नदी में पानी अधिक होने के कारण वह वहां नहीं जा पाए। किशोरी के नदी से कूदने की घटना के बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है तथा अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बताया कि मूल रूप से गरुड़ गढ़खेत निवासी कक्षा 12वीं की 16 वर्षीय एक छात्रा भटखोला में पिछले कुछ सालों से अपनी माता के साथ रहती है। उसकी मां विद्यालय में परिचारिका है। बुधवार की सुबह वह अचानक अपने घर से कुछ पैसे लेकर टैक्सी से बागेश्वर पहुंची। टैक्सी से बिलौना स्थित समण मंदिर के समीप उतरी और जीप का किराया दिया। शेष बचे कुछ पैसे स्थानीय युवक को दिए। इसके बाद वह सरयू पुल में गई तथा नदी में कूद गई।
आसपास काम करने वाले कुछ ग्रामीणों ने उसे नदी में कूदते देखा, तो बचाने की कोशिश की, परंतु नदी के तेज प्रवाह के चलते वे नदी में नहीं जा सके तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व अग्निशमन दल के तैराक व एसडीआरएफ के जवान किशोरी का पता लगाने के लिए नदी में सर्च अभियान चला रहे हैं। सूचना पाकर किशोरी के गांव के ग्राम प्रधान व परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं तथा परिजन पुलिस के साथ सर्च अभियान में सहयोग कर रहे है। अभी शाम तक किशोरी का कोई पता नहीं लग पाया है।