Almora News : गंगा धपोला व कीर्ति बल्लभ लोहमी का आकस्मिक निधन, जि.बार एसोसिएशन की शोक सभा
![बीयरशिवा के पूर्व प्रबंधक एसबी राणा का निधन, कांग्रेसजनों ने जताया शोक](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2020/09/shardh.jpg)
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा की चुनाव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट केवल सती की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश धपोला की माता गंगा धपोला तथा एडवोकेट हरीश लोहमी, प्रमोद लोहमी व पूरन चंद्र लोहमी के पिता कीर्ति बल्लभ लोहमी के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोक सभा में एडवोकेट केवल सती, बार उपाध्यक्ष कुंदन लटवाल, चुनाव समिति के सदस्य जगदीश तिवारी, माधो सिंह जीना, घनश्याम जोशी, विनोद पंत, देवीदत्त शर्मा, भगवान वर्मा, रविंद्र बिष्ट, रघुवर सिंह देवड़ी, महेश चंद्र मिश्रा, गोकुल जोशी, नारायण राम, पूर्व अध्यक्ष महेश परिहार, वर्तमान अध्यक्ष शेखर लखचौरा, टैक्स बार के अध्यक्ष जगत सिंह रौतेला, कुंदन भंडारी, जगदीश पांडे, कैलाश जोशी, हिमांशु मेहता, निर्मल रावत, चंद्रशेखर कपकोटी, गजेंद्र मेहता आदि मौजूद थे।