कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगाः सुभाष

जिला कार्यकारिणी के जय अध्यक्ष और मनोज बने महामंत्रीबागेश्वर में लोविनि मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन…

कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा

जिला कार्यकारिणी के जय अध्यक्ष और मनोज बने महामंत्री
बागेश्वर में लोविनि मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई। प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष देवलियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक के पहले सत्र में समस्याओं पर मंथन हुआ, जबकि दूसरे सत्र में बागेश्वर जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ।

सोमवार को लोनिवि सभागार पर प्रांतीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष देवलियाल ने कहा कि चार सूत्रीय मांगों को लेकर मंथन हो रहा है। बागनाथ की भूमि पर अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। वह कर्मचारियों की हितों के लिए संघर्ष करेंगे। विभागध्यक्ष स्थानांतरण पर प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री को शामिल करेंगे। कर्मचारियों के स्वास्थ्य, स्थानांतरण आदि आवेदनों पर कार्रवाई को दवाब बनाया जाएगा। स्थानांतरण एक्ट के अनुसार शत प्रतिशत स्थानांतरण करने की मांग रखी है।

उन्होंने कहा कि स्थानीयकरण, कर्मचारियों की लंबित मांगों का समाधान होना है। मुख्य अभियंता स्तर पर लंबित समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराया जाएगा। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन का विगुल फूंक दिया जाएगा। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री आनंद सिंह पुजारी ने किया। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल जोशी, कुमाऊं अध्यक्ष सुरेंद्र सौन, गढ़वाल अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, कंचन आर्या, मातवर लाल, टीका सिंह, हयात आर्य, त्रिलोक रावत, मोहन राठौर, शिव सिंह राणा, योगेश कुमार, जय पांडे, ममता बिष्ट, मीरा चंद्रा आदि उपस्थित थे।
जय अध्यक्ष और मनोज बने महामंत्री

प्रांतीय बैठक के दूसरे सत्र में बागेश्वर जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसके लिए जय पांडे को अध्यक्ष और मनोज आर्या को महामंत्री चुना गया। इसके अलवा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।इस दौरान पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करने का एलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *