Bageshwar News: पेयजल संकट को लेकर जल महकमे को किया सचेत

—डीएम ने बैठक में दिए दिशा—निर्देशसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरगर्मी के सीजन में आमजन को पेयजल संकट से नहीं जूझना पड़े, इसके लिए जल संस्थान अभी से…

—डीएम ने बैठक में दिए दिशा—निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गर्मी के सीजन में आमजन को पेयजल संकट से नहीं जूझना पड़े, इसके लिए जल संस्थान अभी से पूरी व्यवस्था चौकस कर ले और टैंकरों का इंतजाम यथासमय करने के साथ ही जन शिकायतों को सुनने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित कर लिया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी विनीत कुमार ने दिए हैं।

आज जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जल महकमे के अधिकारियों की बैठक आहूत कर गर्मी के सीजन में पेयजल संकट को लेकर सचेत किया और पानी के टैंकरों पर जीपीएस सिस्टम लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वितरण व्यवस्था की ट्रेकिंग भी होगी। उन्होंने जल संस्थान को सभी लाइनों की मरम्मत आदि करने को कहा। खराब हैंडपंपों की मरम्मत, भूजल की उपलब्धता आदि पर मंथन हुआ। मंडलसेरा और गरुड़ में सोलर हैंडपंप को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा।

बैठक में द्वितीय चरण के 61 एकल एवं बाहुल ग्राम पेयजल योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। डीएम ने तुरंत टेंडर करने के निर्देश दिए। प्रथम चरण के पूर्ण कार्यो जिनका थर्ड पार्टी सत्यापन हो चुका है उनका भुगतान करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, ईई जल संस्थान डीएस देवडी, पेयजल निगम वीके रवि, ईओ सतीश कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें — 12वीं के बाद बेहतरीन कॉलेज में एडमिशन, करें CUET की तैयारी, Exam Details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *