ALMORA NEWS: निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के औचक निरीक्षण पर अल्मोड़ा पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, जायजा लिया और तेज गति से निर्माण कार्य को अंजाम देने के सख्त निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा​अल्मोड़ा में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की वर्तमान में धीमी गति के मद्देनजर रविवार को स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी अल्मोड़ा पहुंचे…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
​अल्मोड़ा में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की वर्तमान में धीमी गति के मद्देनजर रविवार को स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी अल्मोड़ा पहुंचे और उन्होंने मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य का बारीकी से जायजा​ लिया। उन्होंने पूरी जानकारी लेते हुए कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए कि निश्चित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा किया जाए और इसी साल से यहां कक्षाओं के संचालन का लक्ष्य है।
सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के शेष निर्माण कार्यों को तेजी से किया जाना, क्योंकि यह मुख्यमंत्री व राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने मेडिकल कालेज अवशेष निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों को ऐसे अंजाम देना है कि निकट भविष्य में एमसीआई की टीम के निरीक्षण के दौरान अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को प्रथम एलओपी की स्वीकृति मिल सके। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इस मेडिकल कालेज में इसी वर्ष से कक्षाएं संचालित की जानी है। इसलिए सभी औपचारिकताओं को पूर्ण किया जाना है।
गौरतलब है कि वर्तमान में अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के कार्य की गति धीमी चलने की शिकायत मिली थी, जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होने कार्य करने वाली संस्थाओं को एक निश्चित समयावधि के भीतर कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। सचिव ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के समस्त ब्लाको का निरीक्षण किया और मेडिकल कालेज के प्राचार्य तथा कार्यदायी संस्थाओं यूपीआरएनएन व सीएनडीएस से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरजी नौटियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल ढींगरा, उप जिलाधिकारी सीमा विष्वकर्मा, तहसीलदार संजय कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीआरएनएन संजय चौधरी, प्रोजेक्ट मैनेजर सीएनडीएस हरीश प्रकाश समते अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *