ALMORA NEWS: अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाने की मुहिम ​पर निकला धर्म निरपेक्ष युवा मंच, मोहल्लों में जनचेतना लाकर लामबंदी का प्रयास, आज गुरुरानीखोला मोहल्ले पहुंची मंच की टीम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाधर्म निरपेक्ष युवा मंच ने अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाने के लिए नगर के मोहल्लों को लामबंद करने का जनचेतना अभियान छेड़ दिया…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाने के लिए नगर के मोहल्लों को लामबंद करने का जनचेतना अभियान छेड़ दिया है। मंच का मानना है कि यदि अल्मोड़ा हैरिटेज सिटी बने, तो नगरवासियों को कई समस्याओं से निजात मिलेगी। मंच द्वारा मोहल्ले—मोहल्ले जाकर समस्याओं को साझा किया जा रहा है। आज रविवार को मंच की टीम ने गुरुरानीखोला मोहल्ले में विचार गोष्ठी की, जहां समस्याओं और नगर को हैरिटेज बनाने के संबंध में विस्तृत मंथन हुआ।
धर्म निरपेक्ष युवा मंच की टीम ने यहां बद्रेश्ववर वार्ड के गुरुरानीखोला मोहल्ले में विचार गोष्ठी करते हुए मोहल्लेवासियों की रास्ते, पेयजल व सीवर से जुड़ी समस्याओं को सुना। इसके बाद अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाने की मुहिम के बारे में मंच के मयंक पंत ने जानकारी दी। मंच के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि अल्मोड़ा शहर को हैरिटेज सिटी बनाये जाने की मुहिम के तहत आम जनमानस को लामबंद किया जा रहा है। शहरों के मोहल्ले में सफाई व कूडे़दान की उचित व नियोजित व्यवस्था नहीं होने से गंदगी की समस्या से लोग परेशान हैं। मोहल्लों में कई जगह स्ट्रीट लाइटें नहीं होना भी बड़ी परेशानी हैं इसके अलावा कई जगह सफाई कर्मचारी के नहीं पहुंचने से सफाई व्यवस्था अधर में है।
मोहल्ले के निवासी यूजी गुरुरानी ने बताया कि जल संस्थान ने तय किया था कि प्रतिदिन 1 घंटे पानी उपलब्ध होगा, किंतु वर्तमान में 10-15 मिनट बमुश्किल ही पानी मिल रहा है। जिससे मोहल्ले के लोग खफा हैं। मोहल्लेवासियों की तरफ से यह भी बताया गया कि आम सार्वजनिक रास्ते में स्थित विद्युत पोल झुक गया है, जो कभी भी गिरकर जानमाल का नुकसान पहुंचा सकता हैं। इस पर मंच के संयोजक विनय किरौला ने मौके से ही विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से बात की और उन्होंने कल समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। गोष्ठी में सुन्दर लटवाल, निरंजन पांडेय, पवन मुस्यूनी, मनीष भाकुनी, अमित जोशी, नितेश कांडपाल, महेश कांडपाल, गंगा कांडपाल, इन्द्रा उपाध्याय, हेमा लोहनी, नीता सलाल, रीता तिवारी, सरस्वती अधिकारी, कमला बिष्ट, लक्ष्मी पंत, जानकी, जीवन्ती गुरुरानी, तरुण हर्बोला, ललित लोहनी, पुष्पा भटृ, नीमा कर्नाटक, देवकी नेगी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
कब से चली मुहिम: दरअसल, गत 14 फरवरी, 2021 को धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने एक विचार गोष्ठी में तय किया था कि अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाने के लिए शहर के प्रत्येक वार्ड के मोहल्लों में मुहिम चलाई जाए। इसी निर्णय कि मुताबिक मंच ने मुहिम चलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *