HomeBreaking Newsसितारगंज ब्रेकिंग : खुल गया सूखी नदी में मिले शव का रहस्य,...

सितारगंज ब्रेकिंग : खुल गया सूखी नदी में मिले शव का रहस्य, रिश्ते के भाई ने ही मार डाला था, हत्यारा गिरफ्तार

Ad Ad

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। पुलिस ने रूदपुर जेल कैम्प सूखी नदी के पास बंदे से बरामद शव की शिनाख्त करते हुए हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हत्यारा मृतक का रिश्ते का भाई है। पु​लिस ने हत्याभियुक्त की निशानदेही पर मोटर साइकिल, मृतक का मोबाइल, एटीम कार्ड, व खून से सना पत्थर भी बरामद कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा ने पत्रकारों को बताया कि गत दिनों गत दिनों शक्तिफार्म के रूदपुर जेल कैम्प सूखी नदी के पास बंदे से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। जिसमें मृतक की मौत सिर कुचलने के कारण होनी बतायी गई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की चार टीमें गठित ​की गई। शव का पंचनामा के दौरान पाया कि मृतक के हाथ में अस्पताल व विलेज क्वारेंटाइन यूएसनगर की मोहर लगी है। जिसके आधार पर राधा स्वामी सत्संग से विलेज क्वारंटाइन किये गए व्यक्तियों की सूची में से व्यक्तियों को संक्षिप्त कर सूचीबद्ध किया गया। जिसमें सुशांत सरकार व विप्लव सरकार में से किसी एक का अज्ञात शव होना व दूसरे का हत्यारोपी होना प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ। जिसपर विवेचना कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पता चला कि अज्ञात शव सुशांत सरकार पुत्र सुभाष सरकार निवासी पूर्व वर्धमान थाना अम्बिका कालना मकान छोटो मित्रो पाडा वार्ड नं. 13 पश्चिम बंगाल व हत्यारोपी विप्लव सरकार उर्फ रवि पुत्र भवानी सरकार निवासी नं. 47 भीमबस्ती अम्बेडकर नगर, साउथ दिल्ली होना पाया।
पुलिस ने आज हत्यारोपी विप्लव सरकार उर्फ रवी को शक्तिफार्म तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जामा तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से मृतक सुशांत सरकार का मोबाइल व उसका एटीएम कार्ड बरामद हुआ। अभियुक्त द्वारा हत्या करने के दौरान जो कपड़े पहने थे वे भी खून से सने हुए टीशर्ट व जीन्स खून बरामद हुए। अभियुक्त से एक मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट भी बरामद हुई। पुछताछ में अभियुक्त ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दिल्ली में उसने व उसके अन्य साथी चमन व थापा ने उनके एक मित्र चुन्ना की पत्थर मार कर हत्या कर दी थी। जिस कारण वह भाग कर अपवने भाई सुशांत सरकार के साथ दिल्ली हरिद्वार, हल्द्वानी होते हुए रूद्रपुर गया था। जहां दिनांक 25 को राधा स्वामी सतसंग रूद्रपुर में उनको विलेज क्वारंटाइन किया था। लेकिन दोनों ही न तो विलेज क्वारंटाइन हुए और न ही शक्तिफार्म स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां गये। 25 की रात में ही दोनों रूदपुर जेलकैम्प सूखी नदी के किनारे बंदे पर बैठे जहां विप्लव सरकार ने अपने भाई सुशांत को शराब पिलायी। इसी बीच दोनों के मध्य पूर्व में सुशांत द्वारा विप्लव की शादी का रिश्ता तुड़वाने को लेकर दुबारा विवाद हो गया। जिसमें गुस्से आकर विप्लव ने सुशांत का पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या​रोपी पर दो दो हत्या करने के मामले दर्ज है। पुलिस टीम में विवेचना टीम में कोतवाली प्रभारी सलाउद्दीन, एसएसआई प्रभात कुमार, सिपाही मुकेश टंगडिया, सुरागरसी टीम में एसआई सुरेंद्र कोरंगा, सिपाही कमलनाथ, मनोज जोशी, नरेद्र यादव, तथा अज्ञात शव शिनाख्त टीम में संजीत कुमार, एसआई हरविन्दर कुमार, सिपाही हेम उपाध्याय तथा भूपाल सिंह आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments