Breaking NewsCovid-19CrimeNainitalUttarakhand

धारी न्यूज : डीएम साहब, क्वारेंटाइन किए गए सवर्ण लोग नहीं खा रहे एससी की भोजनमाता के हाथ से बना खाना, बढ़ रहा तनाव

धारी। धारी तहसील में आज क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उपजिलाधिकारी धारी अनुराग आर्या के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेजा। ग्राम प्रधानों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भूमका में बाहरी राज्य से आये हुए पांच प्रवासियों को क्वारन्टीन किया गया है। जिसमें तीन लोग अनुसूचित जाति के हैं तथा दो लोग सवर्ण जाति के हैं। विद्यालय में भोजन माता अनुसूचित समाज की होने के कारण स्वर्ण जाति के लोग भोजन माता के हाथ का बना हुआ खाना एवं पानी ग्रहण करने से भी मना कर चुके हैं। स्पष्ट रूप से जातिगत व भावनाओं को आहत करने वाले बयान भी दे रहे हैं। जिससे अनुसूचित समाज की भोजन माता एवं अनुसूचित समाज के लोग काफी आहत हुए हैं और क्षेत्र में व उसके आस पास गाँव में जातिगत रागद्वेष बड़े पैमाने पर पनप रहा है।भुमका के ग्राम प्रधान द्वारा प्रथम सूचना पट्टी पटवारी को कराई गई थी। दुर्भाग्यवश अभी तक कोई भी कार्रावाई नहीं होने के कारण अनुसूचित जाति के लोग काफी क्षुब्ध है। धारी क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शीघ्र कार्यवाही की मांग की है । इस दौरान ग्राम प्रधान गुनिगांव ग्रामसभा की प्रधान सरोज आर्या, अघरिया प्रधान रेखा आर्या, दीनी मल्ली की ग्राम प्रधान ममता देवी, अकसोडा की ग्राम प्रधान मीना देवी, सेलालेख प्रधान देवेन्द्र चंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रवण कुमार, गुनियालेख क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत संजय कुमार,बबियाड़ के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द्र टम्टा व आदि ग्राम प्रधानों ने नाराजगी व्यक्त की है ।

http://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती