पिता को ही भेज दी उसकी बेटी की फोटो, तीन कॉलगर्लस सहित 05 गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, रुद्रपुर
रूद्रपुर में एक ऐसे अनैतिक देह व्यापार का खुलासा हुआ है, जिसको जान कर पुलिस भी हैरान है। यहां इस रैकेट का भंडाफोड़ एक पिता की शिकायत पर हुआ है, जो अपनी पुत्री के अकसर घर से गायब रहने के कारण परेशान था और पुलिस से मदद मांगने आया था। पुलिस ने पिता को ही इस रैकेट के खुलासे का माध्यम बनाया और एक बड़ी सफलता हासिल की। News WhatsApp Group Join Click Now
एसपी सिटी ममता बोहरा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि anti human trafficking unit निरीक्षक बसन्ती आर्य के पास एक व्यक्ति ने शिकायत करी कि उसकी बेटी अकसर घर से बिना बताये गायब हो जाती है और अकसर गुमसुम रहती है, वह अपनी बेटी को लेकर बहुत चिंतित है। उसे शक था कि उसकी बेटी को किसी ने गलत धंधे में फंसा लिया है, जिससे वह बाहर नही निकल पा रही है।
Uttarakhand : यहां दो बसों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, कई लोग घायल
इस मामले पर निरीक्षक बसन्ती आर्य ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने मुखबिरों और टीम को सक्रिय कर दिया। इस बीच उसकी पुत्री घर वापस आ गयी, जिस पर anti human trafficking unit द्वारा लड़की से पूछताछ की गई। युवती ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसे व उसकी दोस्त को एक युवती व दो युवकों द्वारा काफी समय से अपने पास रखकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है, जिसमें कई लोग संलिप्त है।गत दिवस उसने फोन पर सुना कि उन्हें छह लाख रुपए में कहीं बेचने की बात चल रही है। जिस पर वह अपने घर वापस भाग आई।
लालकुआं : यहां 19 वर्षीय युवती ने मौत को लगाया गले, फांसी लगाकर दी जान
इस मामले में यूनिट ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए युवती के मोबाइल को खंगाला। जिसमें उन्हें देह व्यापार संचालिका का नंबर मिला। फिर निरीक्षक बंसती आर्या की सलाह पर शिकायतकर्ता ने संचालिका के नंबर पर अनैतिक व्यापार करने हेतु युवतियां उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर व्हाट्सएप मैसेज पर उसी की नाबालिग पुत्री का फोटो भेज दिया गया।
Uttarakhand : शराबी पति ने पीट—पीटकर कर दी पत्नी की निर्मम हत्या, गिरफ्तार
जिसके बाद टीम को पूरा मामला समझते देर नही लगी। जिसके बाद यूनिट प्रभारी द्वारा इस बात की जानकारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर व उच्चाधिकारियों को दी गई। तलाश करने पर शिकायतकर्ता की पुत्री द्वारा बताये अनुसार युवक युवतियों का पता लगाकर पांच युवक युवतियों को जनपथ रोड वनखण्डी फेस-2 ट्रान्जिट कैम्प से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। घटना में संलिप्त दो अन्य युवक फरार हैं। पकड़े गये युवक युवतियों के विरुद्ध थाना ट्रान्जिट कैम्प में धारा 376 / 370 / 342 / 34 भादवि व 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम तथा 5/6 पोक्सो अधिनियम का पंजीकृत किया गया है।
Big Breaking : खाई में गिरने से ग्रामीण की मौत, करंट ने ली मजदूर की जान
देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार तीनों लड़कियां रूद्रपुर की ही रहने वाली हैं। वहीं राजा खान उर्फ रौनक पुत्र जफर निवासी खान इन्द्रा कालोनी गली नंबर एक, रूद्रपुर। कुनाल वर्मा उर्फ गोलू पुत्र स्व० अभिनन्दन वर्मा निवासी शान्ति बिहार मकान नं0-748 वार्ड नं०-17 तथा जय उर्फ सुजोय सेन पुत्र सुनील रमन सेन मकान नं०-1715 वार्ड नंबर-2 शिवनगर, रुद्रपुर हाल कृष्णा बिहार कालोनी ट्रान्जिट कैंप निवासी हैं। वहीं चन्दन निवासी खेड़ा रुद्रपुर और घनश्याम बठला निवासी पहाड़गंज, रुद्रपुर मौके से फरार बताये जा रहे हैं। News WhatsApp Group Join Click Now